आक्रोश आम रास्ते में गंदगी लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

0
205

रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन

मौजमाबाद। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांवली स्थित रामपुरा भुरटिया गांव के गुर्जर प्रजापत मोहल्ले के मुख्य रास्ते में गंदगी और कीचड़ की समस्या से तरसते लोगों का आखिरकार शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा गुस्साए लोगों ने ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया पंचायत समिति सदस्य विश्राम प्रजापत सहित मूल्य वासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त रास्ते मैं घरों से निकलने वाला गंदा पानी एवं बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के चलते उक्त मुख्य रास्ता गंदगी एवं कीचड़ से लबरेज रहता है जिसके चलते मोहल्ले वासियों को ही नहीं आम लोगों को भी निकलना मुश्किल हो रहा है।

कई लोग तो उक्त रास्ते पर चोटिल भी हो चुके हैं इसे लेकर कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करा कर उक्त मार्ग को दुरुस्त करवाने एवं ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव लेकर उक्त मुख्य रास्ते पर सीसी ब्लॉक सीमेंट निर्माण करवाने की लगातार दो वर्षों से मांग करते आ रहे हैं परंतु पंचायत प्रशासन की ओर से लगातार अनदेखी के चलते आम लोगों का रहना एवं निकलना दुश्वार हो रहा है।

रविवार को रीट परीक्षा के चलते एक विकलांग विद्यार्थी अपने घर से उक्त रास्ते से निकल नहीं पा रहा था उन्होंने उस रास्ते से निकलने के लिए पंचायत प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया आखिरकार पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि घासीराम प्रजापत ने अपने कंधों पर बिठाकर उक्त विद्यार्थी को कीचड़ एवं गंदगी भरे रास्ते से बाहर निकाल कर जयपुर के लिए रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here