
रिपोर्ट रामबिलास जोशी
फागी। कस्बे सहित समूचे उपखंड क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे गोवंश गोचर भूमि में विचरण करने के बजाय सड़कों पर या गंदी नालियों में प्लास्टिक की गंदी थैलियां खाकर अपना पेट भरने को मजबूर है से सड़कों पर बैठने को मजबूर है। जिससे वाहन चालक आय दिन गोवंश पर गाड़ियां चढ़ा कर एक्सीडेंट कर देते हैं। जिससे कई गोवंश गंभीर घायल होकर दर्द से कराह कर तड़पते रहते है। लेकिन इन बेसहारा गोवंश की कोई सुध लेने वाला नहीं है। गौ सेवा समिति फागी के पदाधिकारी एवं गौ भक्तों मुकेश कासलीवाल ने बताया कि इन दिनों में करीब 80 गोवंश को वाहन चालकों ने दुर्घटना से ग्रसित कर गहरी चोट पहुंचाई है,जिसमें 13 गोवंश तो मृत्यु के आगोश में चली गई है। तथा कई गोवंश के पैर फैक्चर होने से दर्द से तड़पा रही है।जिसकी सूचना प्रशासन को देने के बावजूद सरकार का कोई भी करिंदा अभी तक गोवंश की सुध लेने नहीं पहुंचा है, जिससे गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों गोभक्तो में प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। और तो और कई गोवंश हो तो डंडा मार कर भगा दिया जाता है। गोवंश को कहीं बैठने, पानी पीने व चारा चरने की जगह नहीं है, जिससे सड़कों पर बैठने को मजबूर हो रही है। इतना कुछ होते हुए भी उपखंड प्रशासन व तहसील प्रशासन गहरी कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। क्षेत्र के हल्का पटवारी भी गोचर भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने की झूठी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज कर इतिश्री करते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। अतिक्रमणकारी अपने स्वार्थ में अंधे होकर क्षेत्र की चरागाह भूमि पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। उपखंड प्रशासन को क्षेत्र के गो भक्तों ने कई बार लिखित व मौखिक में सूचना देते हुए फागी उपखण्ड मुख्यालय पर गौशाला के लिए जमीन आवंटित करने की मांग कर चुका है, लेकिन प्रशासन गोवंश के लिए लापरवाह नजर आ रहा है।अजीतगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि अपहरण प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी गोवंश के प्रति पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रहा है। और अपने कर्तव्य के प्रति रुचि नहीं दिखाई देते हुए पालना नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि गोवंश को किसी भी सूरत में नहीं मारने दिया जाएगा तथा शीघ्र ही फागी उपखण्ड मुख्यालय पर गौशाला के लिए जमीन आवंटित करने का प्रयास करते हुए सरकार के पास गौशाला खोलने की स्वीकृति ली जाएगी। इस संबंध में फागी तहसीलदार कमलेश गोतम का कहना है कि फागी उपखण्ड क्षेत्र की संपूर्ण चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान कराते हुए शीघ्र अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।