रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। जिला एवं सेशन न्यायाधीश हरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार दूदू न्यायालय परिसर में प्री काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 14 प्रकरणों व नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 18 प्रकरणों में आपसी समझाइश से सहमति बनी। इस अवसर पर इंश्योरेंस कंपनियों में युनाईडेट बीमा कम्पनी से नेमीचंद मीणा,नीरज कुमार, रतनलाल गुप्ता नेशनल बीमा कम्पनी से चैतन्य मीणा ,देवेन्द्र बैसला बीमा कम्पनी के अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह, शोहरत अली ,हर्ष माथूर ,बेणीगोपाल ,मुकेश अजमेरा ,मंजूलता शर्मा ,इमरान खान मंसूरी,क्लेमेंट अधिवक्ता यासीन मोहम्मद ,जीतेश चौधरी ,सतीश शर्मा ,मोईनुदीन ,रामधन सारण ,हनुमान ,शांति लाल मोजुद रहें।