सीकर में पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली का उपनिरीक्षक 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
203

रिपोर्ट राकेश कुमार

जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये सुभाष चंद उपनिरीक्षक, पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली जिला सीकर को परिवादी से 1 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसे मुजरिम नहीं बनाने की एवज में सुभाष चंद उपनिरीक्षक, पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली, जिला सीकर द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी सीकर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस जाकिर अख्तर के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये सुभाष चंद पुत्र नन्द कुमार निवासी पूनियां का बास वाया बिसाउ, जिला झुंझुनूं हाल उपनिरीक्षक, पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली, जिला सीकर को परिवादी से लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here