रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। पनियाला थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सलाली प्याऊ बनेठी के पास हुई लूट का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वान्छित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये गये विशेष अभियान के तहत विद्याप्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली व डॉ. संध्या यादव वृताधिकारी कोटपूतली के सुपरविजन में हितेश शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना पनियाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर थाना पनियाला जिला जयपुर ग्रामीण के प्रकरण में तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 28 जून 2022 को परिवादी अभिषेक पुत्र अमीलाल जाति यादव उम्र 33 साल निवासी रामगढ ( झीडा की ढाणी ) थाना पनियाला जिला जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 26 जून 2022 कोटपूतली से गांव आ रहा था तो मैं सलाली प्याऊ के पास रुककर फोन कर रहा था तभी वहां बाईक पर सवार तीन अज्ञात लोग लकड़ी व डंडो से मेरे साथ मारपीट करने लगे और इससे मेरा एक हाथ टुट गया और वो लोग मेरा मोबाईल व पर्स चुराकर भाग निकले। मेरे पर्स में एक हजार रुपये व मेरे आधार कार्ड व और कागजात भी थे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाशी व वारदात का खुलासा करने हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र व आसूचना के माध्यम से अथक प्रयास कर प्रकरण हाजा मे आरोपी ऋषिपाल पुत्र बाबूलाल निवासी माजरा ढाकोड़ा थाना हरसौरा जिला अलवर, ज्ञानचन्द्र पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी पवाला राजपुत थाना सरंड जिला जयपुर, संजय पुत्र सुनील कुमार निवासी कालवा थाना नागल चौधरी जिला महेन्दरगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।