रिपोर्ट मुकेश कुमार
फागी। कस्बे में पदमचन्द जैन की दुकान के गल्ले से रुपये चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चोरी की वारदात में सहायता करने व वाहन उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। चोरी की वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जब्त की गई। वाहन उपलब्ध कराने की एवज में लिए गए 1100 रूपए अभियुक्त की निशानदेही से बरामद किए। पुलिस ने फुन्दन पुत्र सुधीर शर्मा जाति ब्राहमण निवासी गंगानगर कालोनी, फरुखाबाद, पुलिस थाना घुमना जिला फरुखाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।