रिपोर्ट रामबिलास जोशी
फागी। उपखंड मुख्यालय जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित तृतीया आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में गुरुवार को राजस्थान कौशल आजीविका लिमिटेड आई पी ई ग्लोबल के संयुक्त तत्वधान मे एक दिवसीय बालिका कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। साथ ही सामुदायिक कार्यक्रम जन स्वास्थ्य संदेश दिवस का भी आयोजन करवाया गया। मंजिल कार्यक्रम सदस्य एवं सामुदायिक प्रेरक सुशीला कंवर ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरी बालिकाओं से कहा कि कम उम्र में किशोरी बालिकाओं की शादी करने से बालिकाओं का शरीर का शारीरिक, मानसिक एवम् खुशहाल जीवन का विकास समय पर नहीं हो पाता है जिससे किशोरी बालिकाओ के शरीर में नाना प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होकर संपूर्ण शरीर का विकास रुक जाता है। इसलिए उपस्थित अभिभावकों व किशोरी बालिकाओं को संकल्प दिलाया कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा का हर संभव विरोध करने की अपील की।साथ ही प्रेरक सुशीला कंवर ने किशोरी बालिकाओं को कोर्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रिटेल का कोर्स, होम केयर का कोर्स,ब्यूटी पार्लर का कोर्स, सिलाई का कोर्स,एवम् हेल्थ केयर का कोर्स का प्रशिक्षण जयपुर टोंक अजमेर भीलवाड़ा उदयपुर डूंगरपुर सहित 6 जिलों में चल रहा हैं। मंजिल कार्यक्रम की ओर से आप सबसे प्रार्थना है अपनी सोच को बदलते हुए अपनी लड़कियों को अपने आप को सक्षम बनने में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की। जिससे वो सक्षम बालिकाए अपने जीवन जीने के फैसले खुद के सके। कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला कुमारी ने उपस्थित किशोरी बालिकाओ से कहा कि खानपान में पोस्टिक आहार ही काम में लेना चाहिए। शरीर का समय-समय पर चेकअप कराते रहना चाहिए जिससे शरीर में पैदा होने वाली किसी भी बीमारी का समय पर उपचार हो सके। इस मौके पर आंगनवाडी कार्यकर्ता शीला कुमारी, सहायिका भारती खींची, सहयोगिनी संतोष बेरवा, सहित अनेक किशोरी बालिकाए एवम् काफी संख्या में उपस्थिति थी।