रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली/सोजत रोड। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को राज्य सरकार एवं पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला के निर्देश पर सोजत रोड की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर पुलिस की महिला कांस्टेबल शांति, सरोज, वह अध्यापिका कंचन द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए एवं आपातकाल एवं संकट के समय मुकाबला करने के लिए विधियां बताई गई एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया,।

गौरतलब रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला द्वारा समस्त पुलिस थाना अधिकारियों को यह अभियान चलाने के निर्देश जारी किए, बुधवार को सोजत रोड थाना अधिकारी उरजाराम मय जाब्ता द्वारा गठित महिला कॉन्स्टेबल शांति, व सरोज टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर के बारे में विस्तार से समझाया एवं सिखाया की आपातकाल स्थिति में बालिकाओं को उस स्थिति में कैसे निपटा जाए क्या सावधानी रखी जाए इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की।

गठित टीमों द्वारा वही सोजत रोड थाना क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा कर बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सोजत रोड थाने से महिला कॉन्स्टेबल शांति, सरोज, अध्यापिका कंचन, विद्यालय प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा, भगवान सिंह, मौजूद रहे।