रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। सोजत सिटी के राजकीय चिकित्सालय में स्वर्गीय ठाकुर बलवंत सिंह लखावत रेन्दड़ी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी निहाल कंवर लखावत द्वारा चिकित्सालय में मातृ शिशु पान का निर्माण करवाया गया। जिसका भव्य लोकार्पण मंगलवार को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सोजत विधायक शोभा चौहान, अखिल भारतीय चारण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निर्देशक जोगेंद्र प्रसाद नारवारा जोधपुर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजेश गुप्ता, सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी अजय चारण, रेंदड़ी सरपंच संतोष कंवर, निहाल कंवर, मनोहर कंवर एवं गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारी लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहें।
