मानकेश्वर महादेव मंदिर (अखाड़ा ) में सावन के प्रथम सोमवार शाम को आयोजित हुई 29वीं राज्य स्तरीय विशाल भजन संध्या

0
141

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली/सोजत रोड। निकटवर्ती ग्राम धून्धला में हर वर्ष की भांति मानकेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें संचालन राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त ओम आचार्य फालना एवं भजन कलाकार हेमराज गोयल जोधपुर, नरेश प्रजापत भीलवाड़ा, पंडित पीयूष त्रिवेदी, मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली, मधुबाला राव उदयपुर, सांवरी देवी शाहपुरा से आए हुए भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भोलेनाथ के भजनों भजनों की प्रस्तुति दी। श्री मानकेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा आए हुए अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्राचीन मान्यता अनुसार श्री मानकेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास में आकर दर्शन करने से एवं मन्नत मांगने से मनोकामना पूरी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here