रिपोर्ट बजरंगलाल शर्माा
दूदू। क्षेत्र के मोखमपुरा गांव में श्रावण माह के प्रथम सोमवार को मोखमपुरा गांव के भोलेनाथ के भक्तों ने कावड़ यात्रा के द्वारा देवदानी से जल लाकर मोखमपुरा के गांव के गोपेश्वर महादेव मंदिर में जल अभिषेक किया ओर पुष्प अर्पित किए भोलेनाथ के भजनों एवं जयकारों के साथ फिर गांव के मुख्य मार्ग होते हुए सभी मंदिरों में भगवान शंकर को जल अभिषेक किया एवं पुष्प वर्षा की एवं भोलेनाथ के जयकारों लगाये गांव के करीब 50 के आसपास सदस्य हैं सभी सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर कर गांव एवं क्षेत्र में भाईचारा एवं अमन चैन बना रहे यह कामना की। मंडोर में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं विधायक बाबूलाल नागर ने सरपंच सुरज्ञान चौधरी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाशचंद चौधरी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर विधायक नागर ने कहा कि बेटियां शिक्षित होकर दो परिवारों का नाम रोशन करती है। बेटियां तो तारणहार होती है।

बेटियों को बेटों से कम नहीं समझना चाहिए। मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर ने होनहार छात्रा समीक्षा चौधरी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समीक्षा को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वही विधायक बाबूलाल नागर ने समीक्षा चौधरी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सरपंच सूरज्ञान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी, कांग्रेस नेता धन्नालाल यादव सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बगरू, सांगानेर, माधोराजपुरा, फागी, मोजमाबाद, दूदू, झोटवाड़ा, फुलेरा पंचायत समितियों के दर्जनों सरपंच मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर का भामाशाह एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैलाशचंद चौधरी के नेतृत्व में माल्यार्पण एवं साफा बंधा कर स्वागत किया।