रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू/मंमाणा। मॉडल तालाब मंमाणा पर “प्राकृतिक के भामाशाह “ग्रुप के सदस्यों की तरफ से उपसरपंच हरदीन जाजडा की उपस्थिति में ग्रुप के सदस्यों द्वारा बिलपत्र का पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया गया। ग्रुप के संरक्षक विजय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी इस मॉडल तालाब जहां पर सर्व समाज का मुक्तिधाम भी है यहा पर पिछले 3 सालों से 80 पौधों की देख रेख की जा रही है। आज 21 पौधे लगाकर कुल 101 पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ग्रुप के सभी सदस्यों ने ली है।