रिपोर्ट रितीक सिरोहीया
बगरू। वंदिता राणा (आईपीएस) पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अवैध शराब की बिक्री व सप्लाई पर अंकुश लगाने हेतू विशिष्ट टीम का गठन किया जिसमें रामसिंह शेखावत अति पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) के निर्देशन में देवेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर( पश्चिम) पर्यवेक्षण में विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी बगरू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जयपुर पश्चिम पुलिस हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह द्वारा बगरू थाना पुलिस में कांस्टेबल रामेश्वर लाल, मुकेश व चालक हरिनारायण को सूचना दी गई और इस पर कारवाई करते हुए एनएच 8 अजमेर रोड देवलिया कट दहमी खुर्द के निकट एक तेजी से जा रही हुंडई कार को नाकाबंदी कर रुकवाया । चेक करने पर पीछे डिग्गी में खाकी रंग के कार्टून दिखे तो डिग्गी खुलवा कर जांच की गई और जांच के दौरान उन कार्टूनों से 60 पेटी अवैध शराब की जब्त की गई। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए है। यह अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे थे जिस पर सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त देवराज सिंह पुत्र दुर्गा सिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी ग्राम दाबडीया थाना गच्छीपुरा नागौर हाल निवासी सरोवर कॉलोनी मंगलम सिटी जयपुर को गिरफ्तार किया गया। देवराज सिंह पर बगरू थाना पुलिस उपायुक्त जयपुर में आबकारी अधिनियम में पहले से केस दर्ज किया हुआ है जो कि वांछित चल रहा था । पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और अभियुक्त से पूछताछ जारी है।