रिपोर्ट रितीक सिरोहीया
बगरू/कलवाडा। जेडीए जोन 11 के प्रमुख राष्ट्रदीप यादव व तहसीलदार धनराज बडगोती प्रशासन शहरों के संग अभियान/ शिविर आयोजित कर ग्रामीणों में आवंटित किए 110 पट्टे वितरित किए गए। ग्राम पंचायत कलवाड़ा सरपंच रामदयाल वर्मा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संघ अभियान के अंतर्गत 18 व 19 जुलाई, 2022 को आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया व ग्रामीणों को 110 पट्टे वितरित किए गए। सरपंच राम दयाल वर्मा ने कहा कि सेज संघर्ष समिति अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह, भगवान सहाय जाट , लालाराम शर्मा आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में पट्टे आवंटित किए गए व जेडीसी राष्ट्रदीप यादव व तहसीलदार धनराज बडगोती को बहुत आभार जताया। जेडीसी राष्ट्रदीप यादव जॉन 11 के क्षेत्र उपायुक्तों से उनके क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उपायक्तों से उनके कार्य दायित्वों एवं क्षेत्राधिकार की जानकारी भी ली। जेडीए प्रशासन शहरों के संग अभियान, नागरिक सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली एवं क्षेत्र की विस्तार से जानकारी ली। जेडीसी राष्ट्रदीप यादव जॉन 11 में आयोजित शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन शहरों के अभियान को आमजन के लिए महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए पूर्व में जेडीए के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अधिक से राहत/रियायत देते हुए बहुतायत में भूखण्डधारियों, कॉलोनीवासियों एवं आमजन को पट्टे जारी करने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिससे आमजन को इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। 1 मई, 2022 से शिविर आयोजित करने के लिए तैयारियॉ पूर्ण कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर कार्यक्रम तैयार कर अनुमोदित योजनाओं की सूची तैयार कर ली गई है एवं गैर अनुमोदित योजनाओं की, सर्वे कार्य, नामांतरण कार्य स्वीेकृत इत्यादि कार्यो के बारे मे जानकारी दी गई। जयपुर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ जेडीए अधिकारियों को शीघ्र विचार-विमर्श के पश्चात् आगे की कार्य योजना तैयार कर रहे हैं।