रिपोर्ट मुकेश कुमार
चाकसू। बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा के फाउंडेशन को क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग कि चाकसू में अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा के फाउंडेशन को कल देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इसको लेकर अम्बेडकर विचारधारा के संगठनों और चाकसू की आम जनता में भारी आक्रोश है भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर सर्किल से नारेबाजी करते हुए चाकसू थाने में पहुंच कर मामला दर्ज करवाया और उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है तथा क्षतिग्रस्त फाउंडेशन को प्रशासन के द्वारा तुरंत प्रभाव से सही करवाने की मांग की गई है भीम आर्मी प्रभारी नोज बैरवा ने कहा कि हम बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे प्रशासन तुरंत कार्रवाई शुरू करे अन्यथा भीमआर्मी और समस्त संवैधानिक विचारधारा के संगठनों के द्वारा आन्दोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस दौरान ज्ञापन जुगल किशोर बौद्ध अध्यक्ष दी ग्रेट बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर मूलनिवासी वेलफेयर संघ के नेतृत्व में दिया गया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल कराडिया, वरिष्ठ नेता हरिनारायण बैरवा, नारायण लाल बैरवा, सचिन सांवरिया, लादूराम वर्मा,भीम आर्मी रामफुल गोठवाल, रोशन लाल उचैनिया, बुधराज सिंह, महेंद्र वर्मा,सोनू बैरवा, रामदयाल बैरवा, राकेश बैरवा, विकास,धीरज सुलानिया,,अजय लोदवाल, बाबू लाल बैरवा, शोकिन बैरवा, प्रहलाद धामनिया, रामप्रसाद ठेकेदार, लालचंद बैरवा, सुरेश चन्द्र, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इटारसी पुलिस ने अंबेडकर सर्किल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक अज्ञात ट्रोले ने साइड दबाने के चक्कर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के फाउंडेशन को तोड़ना सामने आया है।