रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजत पाली। सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम धुंधला में मानकेश्वर महादेव मंदिर (अखाड़ा ) में सावन के प्रथम सोमवार शाम को आयोजित होगी 29वीं राज्य स्तरीय विशाल भजन संध्या सोजत रोड निकटवर्ती ग्राम धून्धला में हर वर्ष की भांति मानकेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें संचालन राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त ओम आचार्य फालना एवं भजन कलाकार हेमराज गोयल जोधपुर, नरेश प्रजापत भीलवाड़ा, पंडित पीयूष त्रिवेदी, मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली, मधुबाला राव उदयपुर, सांवरी देवी शाहपुरा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे 29 राज्य स्तरीय विशाल भजन संध्या को लेकर श्री मानकेश्वर महादेव सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी जुटे तैयारियों में प्राचीन मान्यता अनुसार श्री मानकेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास में आकर दर्शन करने से एवं मन्नत मांगने से मनोकामना पूरी होती है।