सरकारी विद्यालयों में नौनिहालों को बैठकर पढ़ने के लिए कमरों का अभाव, खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश नौनिहालों का भविष्य अंधकार में

0
161

रिपोर्ट विजय मीणाा

दूदू/मंमाणा। राज्य सरकार एक तरफ शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। विद्यालयों में नया सेशन शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाना उचित समझते हैं और यह ठीक भी है। उनकी इतनी आर्थिक हालत सही नहीं है कि वह निजी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ा सके परंतु आज भी सरकारी विद्यालयों के यह हाल है कि बच्चों को पढ़ने के लिए छत नहीं है पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। यह एक शिक्षा के लिए सोचनीय बिंदु है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभाग से जुड़े अधिकारियों के लिए यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों का भविष्य का क्या होगा जो सर्दी बरसात गर्मी में कमरों के अभाव में पेड़ों की छांव में या धूप में बैठकर पढ़ाई करने को विवश है। एक तरफ राज्य सरकार हिंदी विद्यालय को रूपांतरित कर के महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम विद्यालय कर रही हैं। ऐसा ही एक माजरा दूदू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मंमाणा के ग्राम खेड़ा नागरान में देखने को मिला जहां 8 कक्षा 2 कमरों में संचालित है 5 अध्यापकों का स्टाफ है 90 विद्यार्थियों का नामांकन है। अब आप अंदाजा लगा लीजिए किस प्रकार से अध्यापक इन बच्चों को पढ़ाते होंगे। कई सालों से इस विद्यालय को सेवाएं दे रहे अध्यापक लोकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से 5 तक एक कमरे में कक्षा 6 से 8 तक एक कमरे में बैठाकर पढ़ाई करानी पडती है । या फिर विद्यालय प्रांगण में स्थित पेड़ों के नीचे बिठाकर पढ़ाई करानी पड़ती है । प्रधानाध्यापक कविता पालावत ने बताया कि हमने विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को लेकर विभाग को कई बार अवगत करवा दिया। उधर ग्रामीणों ने भी कहा कि हम भी विद्यालय में कमरा कक्षा के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक बाबूलाल नागर से कई बार निवेदन कर चुके परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इनका कहना है-

रमसा में अध्ययन कक्षों की कमी के बारे में लिखित में अवगत करवा दिया परंतु अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।

सूरज कटारिया (प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी)

मुझे पूरी जानकारी है अभी 11 जुलाई को विद्यालय की चारदीवारी के लिए मैंने विधायक कोष से 5 रूपए लाख स्वीकृत किए हैं शीघ्र ही विद्यालय में कमरों का निर्माण भी करवाया जाएगा।

बाबूलाल नागर (स्थानीय विधायक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here