राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को पाठ्य सामग्री की वितरित

2
219

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। सुरसिंहपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयमें सोमवार को विद्यालय के कक्षा 1 से 12 वी तक के छात्र छात्राओं को C.R.S योजना के तहत लक्ष्मी इंडिया फ़िनलीज कैप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हब प्रबंधक कुंदन कुमार मीणा व् सयाहक प्रबंधक नानगराम प्रजापत के द्वारा बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित की गई है। तथा शिक्षा के साथ सरकार की जनकल्याण योजना की जानकारी देकर बच्चो को जागरूकता का संदेश दिया। और विद्यालय में पांच पखे एवं दीवार घडी भेंट की गई। इस मौके पर रामस्वरूप कुमावत, कृष्ण कुमार मीणा, रामजीलाल मीणा, व विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण सैनी व्यख्याता नरेंद्र कुमार,प्रेमलता भारदवाज, हनुमान लाल रैगर, भेरू राम जाट,घनश्याम शर्मा ,अनिशा किसान, शारीरिक शिक्षक कनिष्ट मुकेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here