रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजत रोड/पाली। गुरुदेव का चतुर्मास महोत्सव प्रारंभ हुआ। गाजों बाजों से गुरुदेव का स्वागत किया। बेंगलुरु में आयोजित चतुर्मास को लेकर प्रवासी बंधुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है आज सोमवार को दोपहर 1:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई जो कलश यात्रा गणेश मंदिर से माली समाज भवन होते हुए हुलिमाऊ तक निकाली गई जिसमें सभी धर्म प्रेमी सज्जनों ने भाग लिया।

स्वामी श्री श्री 1008 चेतन गिरी जी महाराज संतोष आश्रम सोजत सिटी के चतुर्मास महोत्सव कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता शिव पुराण कथा धर्म पर भक्ति में ज्ञान प्रबल होने जा रहा है गुरु भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है श्रीमद भगवत गीता ज्ञान यज्ञ शिव महापुराण कथा प्रवचन का समय प्रतिदिन 18 जुलाई से दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रखा गया है।