ठेकेदार की मनमर्जी के आगे विभाग के अधिकारी हुये बेबस

0
393

रिपोर्ट बजरंग लाल शर्मा

दूदू। विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखमपुरा का यह मामला है। यह कार्य समग्र शिक्षा अभियान विभाग के अंतर्गत आता है। 4 कमरों का कार्य स्वीकृत करके कमलेश कंस्ट्रक्शन कंपनी को वर्क आर्डर दिया गया। इस कार्य का शिलान्यास दूदू विधायक एवं मुख्य सलाहकार बाबूलाल नागर ने किया था और फिर ठेकेदार ने कार्य शुरू किया। 3 जनवरी 2020 से शुरू हुआ कार्य 28 सितंबर 2020 को समापन होने की अवधि थी कार्य को शुरू हुए 2 वर्ष 7 माह बीत गए एवं समापन अवधि को 22 माह बीत चुके। पर अभी तक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन ने विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया फिर भी ठेकेदार की मनमर्जी के आगे विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। इस कारण लाखों रुपए की यह कार्य योजना समय पर पूर्ण नहीं होने के कारण ठंडे बस्ते में जाति नजर आ रही है ऐसे मैं ठेकेदार के प्रति विभाग के अधिकारी समय रहते क्यों नहीं करते कार्रवाई।

इन कमरों में स्कूल के छोटे बच्चों को बैठाया जाता है। अभी वर्तमान में बिल्डिंग के ऊपर पानी भरा हुआ है जो चारों तरफ से टपकता रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह बिल्डिंग पूर्ण होने से पहले ही गिरने की संभावना लग रही है ऐसे में हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। यह कैसी शिक्षा क्यों बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है शिक्षा के प्रति कब होगी ठेकेदार पर कार्रवाई और कब होगा कार्य पूर्ण। ग्रामीण प्रशासन विभाग के अधिकारी से लगा रहे हैं बार-बार गुहार आखिर कब लेगे विभाग के अधिकारी सुध और कब नौनिहाल बच्चों को कब मिलेगा नए कमरों में बैठने का सौभाग्य। अगर 4 साल में 4 कमरों का निर्माण पूरा होगा तो देश एवं प्रदेश की शिक्षा पद्धति में केसे होगा सुधार।इस मौके पर वार्ड पंच भंवर लाल जाट, रामकुवांर शर्मा, लादूराम नासणा, रामेश्वर डोटवाडिया , जगदीश प्रसाद शर्मा, सुरेन्द्र चोधरी,आशिष रोलाणिया, भागचंद शर्मा, विनोद शर्मा,दिनेश रोलाणिया, धनाराम भाखर,रामकिशोर, राजू रोलाणिया रोलाणिया, दिनेश धाभाई आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here