झोटवाड़ा विधायक व कृषि मंत्री कटारिया ने क‍िया वृक्षारोपण, बोले- पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने को लगाएं ज्‍यादा से ज्यादा पौधे

0
220

रिपोर्ट रितीक सिरोहिया

बगरू। राजकीय प्राथमिक विद्यालय अचानचुक्या( फतेहपूरा) में वृक्षारोपण अभियान के उद्घाटन में मुख्य अतिथि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व वर्तमान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व उनकी पत्नी गायत्री कटारिया के सानिध्य में संपन्न हुआ। इनके साथ ही प्रधान रामनारायण झांझड़ा,ग्राम पंचायत फतेहपुरा सरपंच राजू देवी , पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर कुमावत कांग्रेस कमेटी महासचिव रामदेव फंगाल वार्ड पंच कैलाश चंद गढ़वाल ग्राम विकास अधिकारी सीएलजी सदस्य व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे जो साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया । कार्यक्रम के दौरान फलदार वृक्षों के साथ साथ अन्य वृक्षों का भी रोपण किया गया। इस साल करीब 1000 पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता को न‍िभाते हुए संकल्प लिया है। राजस्थान सरकार द्वारा हरियाला राजस्थान महोत्‍सव मनाया जा रहा है। इस साल सरकार ने 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्‍य न‍िर्धार‍ित क‍िया है। पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर कुमावत का कहना है कि ये जो वृक्ष से लगाए जा रहे हैं केवल भविष्य में फल देंगे बल्कि छाया प्रदान करेंगे और पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करेंगे। झोटवाड़ा क्षेत्र के युवा नेता विजय फंगाल ने बताया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। स्थानीय निवासी भगवान सहाय कुमावत ने बताया क‍ि वृक्षारोपण अभियान के आयोजन के लिए इस दिन को चुनने का कारण हरेला उत्सव ( Harela Utsav) की शुरुआत है। हरेला का अर्थ है ‘हरे रंग का दिन’ और भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करने के लिए श्रावण (हिंदू चंद्र कैलेंडर का पांचवां महीना) के महीने में मनाया जाता है। परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प महेश, विनोद, मोहन, दिनेश, दुर्गेश आदि ने संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here