जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव-आर्य

0
231

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली/सोजत। शहर के रामेलाव तालाब के पास स्थित श्री वैध सैन समाज बगेची पर स्व. विष्णुलाल सैन स्मृति में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य ने कहा कि उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। आर्य ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं। शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव है।

इस मौके केशकला बोर्ड अध्यक्ष व राज्य मंत्री महेन्द्र गहलोत ने कहा कि जब हिन्दुस्तान में अंग्रेजो का राज था, तब देश की जनता का सपना था कि देश आजाद कैसे हो, सामाजिक ताना बाना कैसे हो। देश की माताओं ने राजगुरू, भगतसिंह, सुखदेव को जन्म दिया। जो देश के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए। आजादी के बाद लोकतंत्र, संविधान बना। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू व डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने सपनों को साकार किया।

कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, मारवाड़ जंक्शन एसडीएम अजय चारण, डीएसपी डॉ. हेमन्त जाखड़, तहसीलदार रविशेखर, सीआई जसवंत सिंह राजपुरोहित, मनीष पालरिया, अनोपसिंह लखावत, मोहनलाल टांक का साफा व मार्ल्यापण कर बहुमान किया गया।

कार्यक्रम मेंं मोनिका सेन, योगेन्द्र सैन, निशा सादड़ी, शिवानी, दिव्या, खुशी सेन, वैभव चौहान, दीपिका सैन, मानव सैन, मानसी चौहान, विकास, गजेन्द्र सहित कई प्रतिभाओं को नवाजा गया। आयोजन समिति के श्यामलाल, आनंद सैन, अशोक सैन, रणजीत सेन, सुमित सेन, देवीलाल सैन, ईश्वरचंद, सत्यनारायण सैन, गणपतलाल, विनोद सैन, चन्द्रप्रकाश, पवन सैन, पेंटर किशन, परमेश्वर, ओमप्रकाश का सहयोग रहा। लालचंद मोयल, मोहनलाल जाट, कन्हैयालाल शर्मा, विजेन्द्र चौधरी, भीकाराम सीरवी, पारस सोनी, यारू खां, अर्जुन गहलोत, सत्यनारायण, गोपालकृष्ण, नरेन्द्र सैन, दशरथ सैन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here