चारे से भरी पिकअप खडी कार पर पलटी, जनहानि नही हुई

0
146

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन के आसलपुर फाटक कर खड़ी कार पर तेज गति से आ रही चारे की पिकअप अवर्टेक करने के चक्कर में पलटी खा गई। पिकअप पलटी खाते ही होटल पर बैठे लोग दूर भाग खड़े हुए,कोई जनानी नहीं हुई ग्रामीणों के काफी मकसद के बाद भी चारे से भरी पिकअप हट नहीं पाई। आसलपुर जोबनेर रेलवे स्टेशन से जयपुर दैनिक यात्रा करने वाले सवारी अपने घर से असलपुर – जोबनेर रेल्वे स्टेशन फाटक के चाय की होटल के नजदीक पर प्रतिदिन खड़ी कर जयपुर जाते है, रोजाना की भांति कार खड़ी थी। रविवार सांय 6:30 बजे मण्डा रीको से चारा भरकर अजमेर जा रही थी। पिकअप चारे से ओवरलोड भारी होने के वावजूद तेज गति से लहराते हुई ओवरटेक करते वक्त खड़ी कार पर पिकअप पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारे से ओवरलोड भरी पिकअप गाड़ी अजमेर गौशाला में जा रही थी। पिकअप चालक तेज गति से ओवरटेक करते समय लालाराम कुमावत निवासी रामपुरा बाडिया की खड़ी कार पर पलट गई। जिससे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here