गुरु पूर्णिमा पर रामदेवरा रैगर धर्मशाला में भव्य महिमा का आयोजन संपन्न

0
465

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जैसलमेर। अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला रामदेवरा जैसलमेर संस्थापक ब्रह्मलीन साध्वी बालकदास महाराज की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या 15 जुलाई 2022 को रात्रि में श्री राम जन मण्डल की महिलाओं व अन्य महिलाओं द्वारा मधुर संगीत के साथ सत्संग का आयोजन किया गया। श्रीराम जन मण्डल के संस्थापक धर्माचार्य स्वामी जीवाराम महाराज के परमशिष्य रैगर धर्मशाला के संस्थापक साध्वी बालक दास महाराज, साध्वी पंचम दास महाराज,साध्वी आनंदीबाई महाराज को गुरु पूर्णिमा पर भारतवर्ष के कोने-कोने से आए हुए भक्त जनों ने गुरु महिमा मण्डप कर अपने गुरुओं की गुरु की महिमा की इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला

रामदेवरा जिला जैसलमेर के संस्थापक स्वामी बालक दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर श्री राम जन मंडल के भक्तों ने साध्वी बालक दास महाराज को रात्रि जागरण कर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में गुरुओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 16 जुलाई 2022 को अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला, रामदेवरा के संरक्षकों के सानिध्य में दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाद्रपद शुक्लपक्ष (भादवा) में रूणिचा के बाबा रामदेव जी के मेलें की रूपरेखा की चर्चा की गई।

ब्रह्मलीन साध्वी बालक दास जी महाराज के जन्मदिन दिनांक 11 नवम्बर 2022 की रूपरेखा 3. नव नियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर घोषणा करना। जुगलकिशोर लावड़िया द्वारा एक कमरा बनवाने के लिए दी गई दानराशि उनके द्वारा वापसी मांगने के संदर्भ में, इस बैठक में आमंन्त्रित कर इस लम्बित विवाद का अंतिम निर्णय किया गया , जिसमें जुगलकिशोर लावड़िया द्वारा एक कमरा बनवाने के लिए को तैयार हो गए। डालचन्द जाजोरिया का 49 हजार रूपये की धनराशि को लेकर चल रहे विवाद का अंतिम निर्णय लिया गया।

मीटिंग में भंडारे का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया एवं पूर्व महासचिव डालचंद जाजोरिया द्वारा 49 हजार रुपए की गफलत पर कार्यकारिणी ने प्रकाश डाला। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में डालचंद जाजोरिया पूर्व महासचिव पर 49 हजार रुपए दानदाताओं से लेकर संस्था के कोष जमा नही करवाने पर मीटिंग में पदाधिकारीयो ने एतराज जताया और डालचंद जाजोरिया को कार्यकारिणी से बर्खास्त कर दिया। समारोह में पीठाचार्य स्वामी भगवान दास महाराज,अनिल कुमार अकरणीया अरे कमांडेंट आइटीबीटी, रामजन मंडल के भक्तजन धर्मशाला की पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित समाज के अनेक महापुरुष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here