कृषि मण्डी में निकाली कृषक उपहार योजना की लॉटरी

0
269

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत रोड/पाली। कस्बे के मुख्य मण्डी प्रांगण में सोमवार को कृषि मण्डी प्रशासक व उपखण्ड अधिकारी सोजत गोपाल जांगिड़ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली गई। 01 जनवरी से 30 जून तक ई नाम परियोजना से जारी कूपनों पर योजना के पात्र किसानों के नाम की पर्चियां तैयार कर मण्डी व्यापारी, किसान व उपस्थित अन्य लोगों के समक्ष लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। मण्डी सचिव भागीरथ प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उक्त योजना के माध्यम से कृषकों को अपनी उपज मण्डी प्रांगण में ही विक्रय करने हेतु योजना यह चलाई जा रही हैं। विक्रय पर्ची की लॉटरी में 25, 15 व 10 हजार की विजेता फुलवन्ती रही तथा ई पेमेन्ट की लॉटरी में 25 हजार पर कुनाराम 15 हजार पर घीसाराम व 10 हजार पर घेवर राम विजेता रहे।

मण्डी में फसल लाने वाले किसानों को ईनाम परियोजना के तहत कूपन जारी किये जायेंगे। इन जारी कूपनों पर पात्र किसानों को योजना के तहत लॉटरी निकाली जायेगी व उपहार स्वरूप राशि प्रदान की जायेगी। इस दौरान कनिष्ठ विपणन अधिकारी जितेन्द्र चारण, कृषक दुर्गा कंवर, मुकेश, निर्मला सीरवी, दिव्या कंवर, हिम्मताराम, सीताराम, व्यापारी पदमचन्द, सोहनलाल सुथार, राजेन्द्रसिंह, कमरूद्दीन, धीरेन्द्रसिंह, नरेश वैष्णव, ओमप्रकाश चौहान, भूपेन्द्र, जयसिंह, भरतसिंह, शब्बीर, मोहम्मद यूसूफ, चन्द्रपाल आदिवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here