रिपोर्ट मुकेश कुमार
नागौर। पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी कुख्यात तस्कर पुखराज मतवाला व ट्रक का मालिक को किया गिरफ्तार कर राममूर्ति जोशी (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर व विनोदकुमार सीपा वृताधिकारी नागौर के निकट सुपरविजन में अशोक बिस्सु उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खींवसर मय टीम द्वारा पुलिस थाना सदर नागौर के प्रकरण 22 भी 2022 एनडीपीएस, एक्ट के मुख्य आरोपी पुखराज पुत्र छोगाराम जाति बिश्नोई उम्र 41 साल निवासी मतवालों की ढाणी बाला पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर व वाहन ट्रक मालिक महेन्द्र चौधरी पुत्र दौलाराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी डांगीयावास पुलिस थाना डांगीयावास जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। 21 मई 2022 को बीकानेर रोड़ सरहद गोगेलाव स्थित होटल वीर तेजा गार्डन एवं रेस्टोरेन्ट पर अज्ञात मुलजिमानों द्वारा एक ट्रक 12 चक्का में भरे 2508 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा को छोडकर भाग गये थे, जिसको रूपाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर नागौर जिला नागौर मय जाप्ता द्वारा चैक किया। तो वाहन ट्रक में 2508 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा भरा हुआ पाया गया व कुछ नमक के कटटें भरे हुवे मिले। जिस पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा तस्करी का होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुलजिमानों की धरपकड़ हेतु अशोक बिस्सु उनि मय टीम द्वारा आसूचना एकत्रित कर तकनीकी तंत्रो से जानकारी जुटाकर विशेष प्रयास कर प्रकरण के मुख्य आरोपी व वाहन स्वामी गिरफतार किये गये ।