फागी कस्बे में आचार्य 108 श्री इन्द्रनन्दी जी महाराज स संघ का भव्य मंगल विहार हुआ, कल दोपहर डिग्गी कस्बे में 28वें पावन चातुर्मास 2022 के मंगल कलश की करेगें स्थापना

0
795

रिपोर्ट राजाबाबू गोधा

फागी। कस्बे में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान, एवं विश्व शांति महायज्ञ , नंदीश्वर दीप विधान, मुनिसुव्रतनाथ महामंडल विधान सहित अनेक धार्मिक आयोजन संपन्न करवाने के बाद आचार्य 108 श्री इंद्रनंदी जी महाराज ,मुनि 108 श्री क्षमा नंदी जी महाराज स संघ का आज प्रातः 6.30 बजे पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर फागी से डिग्गी के लिए भव्य मंगल विहार हुआ, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त संघ का रास्ते में 9 बजे नीमेडा ग्राम में भव्य मंगल प्रवेश हुआ, जहां पर गांव की सीमा पर नीमेडा जैन समाज ने बैंड बाजों से संघ की भव्य अगवानी की तथा जयकारों के साथ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन संत भवन में पाद प्रक्षालन कर आरती करके ठहराया।

उक्त संघ की आहार चर्या पूरी होने के बाद संघ ने डिग्गी के लिए भव्य मंगल विहार किया जहां पर कल दोपहर आचार्य श्री 28 वें पावन चातुर्मास 2022 के मंगल कलश की स्थापना करेंगे। उक्त संघ की साथ समाजसेवी फूलचंद गिन्दोडी, सोहन लाल झंडा कैलाश कलवाड़ा,केलास पंसारी, फागी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन, पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, भागचंद कासलीवाल, ओमप्रकाश डेठानी,शिखर मोदी, गोपाल नला, महेंद्र बावड़ी, राजेंद्र मोदी, मोहनलाल धाबडधींगा, महावीर मोदी, अशोक कागला तथा त्रिलोक पीपलू सहित काफी श्रावक श्राविकाऐं साथ साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here