रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। कचनार से आकोदा तक जाने वाला आम रास्ते को खातेदारों द्वारा रास्ता बंद कर जाने के कारण वर्षा ऋतु में गांव में पानी भरने की हमेशा आशंका बनी रहती थी। इस बार बरसात आते ही पुलिया के नीचे नालों के दोनों साइड ख़ातेदारो ने बन्द कर रखा था। कचनार से आकोदा रोड पर स्कूल के पास पुलिया के नीचे लगे हुए नालों को दोनों तरफ से खातेदार शंकर बलाई, मालीराम मीणा ने बंद कर दिया था। जिसे गांव में पानी भरने से गांव में आवागमन बन्द हो गया था।

नायब तहसीलदार बिचुन उम्मेद सिंह शेखावत,सहायक अभियंता पी डब्लू डी बिचुन विजेंद्र परेवा, सावरदा सरपंच पति सोनू बलाई आपसी सहमति से जेसीबी की सहायता से अवरुद्ध नालो को खुलवाया।कचनार से आकोदा वाला रास्ता खुल जाने के बाद आवागमन सुचारु रूप से शुरू हुआ। अवरुद्ध आम रास्ता खुल जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है।