रिपोर्ट मुकेश कुमार
चौमू। पुलिस थाना कालाडेरा द्वारा अवैध शराब बेचने वाले अभियुक्त प्रहलाद सांसी को गिरफ्तार किया। सूचना पर दबिश दी जाकर की गई कार्यवाही। कार्यवाही मे अवैध देशी शराब के कुल 37 पव्वे जब्त किये जाकर व 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर के द्वारा अवैध शराब ब्रिकी व अवैध आर्म्स रखने वालों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत मनीष कुमार अग्रवाल (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जयपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ़ राजेश ढाका के सुपरविजन में जगदीश प्रसाद सउनि आई.सी. थानाधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर अवैध शराब बिक्री करते हुये मुल्जिम प्रहलाद सांसी को देवपुरा तिराहा से गिरफ्तार कर अवैध देशी शराब के कुल 37 पव्वे जप्त किये।