रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। थाना पुलिस की सम्पति सम्बन्धी अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल सवार आरोपियों द्वारा महिला के नाक का नथ लुटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को को गांव गणेशपुरा से सूचना मिली की एक महिला उम्र 65 साल के साथ से मारपीट कर मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश नाक में पहनी हुई सोने की नथ लूट के ले गये। इस तला पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता के अविलम्ब ही केवल मात्र 15 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर अविलम्ब ग्रामवासियों के सहयोग से आरोपियों की तलाश की मौके पर अशोक चौहान वृताधिकारी वृत्त दूदू भी अविलम्ब ही पहुंचे ग्रामवासियों के सहयोग से गहन तलाश अभियान चलाया गया। दौराने तलाश ही परिवादी बन्नाराम पुत्र हीराराम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी गणेशपुरा थाना दूदू ने रिपोर्ट दी कि मेरी माताजी अणची देवी 15 जुलाई को सुबह करीब 11.30 बजे खेत पर काम करने जा रही थी। उसी दौरान 02 लड़के जो मोटर साईकिल पर सवार होकर पास से निकले व कुछ दूर जा कर वापस लोटे और मुस्तगीस की मां के नाक में पहना हुआ सोने का आभूषण ( भुरिया) तोड़ लिया व धक्का दे कर गिरा मोटरसाईकिल ले कर भाग गये तथा गिरने से मुस्तगीस की माताजी का हाथ टूट गया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीम के प्रयास: लूट की घटना उक्त में लिप्त अपराधियों की धरपकड कार्यवाही हेतु मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, जिला जयपुर ग्रामीण के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में दिनेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व अशोक चौहान वृताधिकारी दूदू के निकट सुपरविजन में मन चेतराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना दूदू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तलाश माल मुल्जिमान प्रारंभ किया गया। घटना में आरोपियों की धरपकड़ के लिए मन थानाधिकारी चेतराम पु. नि. के नेतृत्व में 15 जुलाई की घटना के तुरन्त बाद की गई तलाश के दौरान प्राप्त तथ्यों व साक्ष्यों से आरोपियों की पहचान कर नामजद किया गया। राजेन्द्र प्रसाद स.उ.नि. व अन्य जाप्ता की टीम गठित की जाकर तलाश माल मुल्जिमान प्रारम्भ की गई। गठित टीम द्वारा बड़ी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत कर तकनीकि तन्त्र व मुखबीर तत्र की सहायता से आरोपी अर्जुन उर्फ भोलू गुर्जर निवासी बेनीखेडा व कानाराम गुर्जर निवासी बेनीखेडा को प्रकरण में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान करने पर उक्त वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी अर्जुन उर्फ ओलू की निशादेही से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। आरोपियों से अभियोग के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है एवं अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।