शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया जप्त, अवैध देशी शराब के 290 कार्टून बरामद

0
156

रिपोर्ट मुकेश कुमार

मनोहरपुर। थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर देशी शराब के 290 कार्टून जप्त किए। महानिदेशक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा अभियान के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश एवं शाहपुरा वृत्ताधिकारी सुरेंद्र सिंह कृष्णिया द्वारा निर्देश की पालना में मनोहरपुर थाना अधिकारी मनीष कुमार शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थाना अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुए एक आईसर कैंटर को जप्त किया गया। आईसर कैंटर को चेक किया गया तो उक्त वाहन की केबिन में दो फर्जी नंबर मिले। और कैंटर के पीछे के हिस्से में 290 अवैध देशी शराब के कार्टून भरे हुए मिले। अज्ञात मुलजिम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here