रिपोर्ट राकेश कुमार
फुलेरा। कस्बे में भीम अनुयायियों ने अंबेडकर सर्किल पर भीम क्रांति दिवस मनाया गया। सबसे पहले भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई कर सभी भीम बंधुओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कर बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गयी।

और बहुजन समाज हित मे कार्य करने तथा संविधान को बचाने की प्रतिज्ञा की गई। भीम क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर बाबा साहब की प्रतिमा की सजावट की गई। इस दौरान कार्यक्रम में भंवर लाल सांभरिया, सुनील खोवाल, जगदीश प्रसाद वर्मा, लक्ष्मी नारायण कंवरासा, आफताब अहमद, ताराचंद सांभर, भागचंद सांभर, नारायण लाल परिहार, गोपाल लाल सांभर, भुपेंद्र कुमार सहित अन्य बहुजन उपस्थित रहे।