रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में दोपहर 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद दूदू पुलिस उप अधीक्षक अशोक चौहान,दूदू थाना अधिकारी चेतराम डागर जाब्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित महिला नणची देवी निवासी गणेशपुरा के बयान लिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए मोजमाबाद ओर दूदू क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई । पुलिसकर्मियों ने तुम्बीपूरा गांव के आसपास जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन आरोपियों के सुराग नहीं लगा। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। थानाधिकारी चेतराम डागर ने बताया कि महिला गणेशपुरा गांव में खेत में काम कर रही थी। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और महिला के नाक में पहनी हुई सोने की बाली को छीन कर तोड़ कर ले गए। महिला ने आप बीती घरवालों को बताई तो घरवालों ने पुलिस का सूचना दी।