
रिपोर्ट रामबिलास जोशी
फागी। उपखंड मुख्यालय के जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर संचालित राजकीय महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कॉलेज प्रशासन ने प्राचार्य डॉ वंदना बरमेचा की अधिक समय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर प्राचार्य वंदना वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि पौधा लगाकर उसका लालन-पालन अवश्य करने का संकल्प दिलाया। साथ ही विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ वंदना बरमेचा ने स्वयंसेवकों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण विषय पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर संकाय सदस्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी गणेश नारायण शर्मा ने वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के महत्त्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ एचपी श्रीमाल ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को अपने आस पास वर्षा ऋतु में कम से कम दो पौधों को रोपित करने का आह्वान किया कार्यक्रम को वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ मुरारी लाल दायमा ने वृक्ष ही जीवन है विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ सीमा चौधरी, डॉ ममता सिंह ,डॉ अर्चना जोशी, बंशीलाल बाज्या, महेंद्र चौधरी, महाविद्यालय के N.S.S स्वयंसेवक एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।