एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

0
200

रिपोर्ट विजय कुमार

दूदू/मंमाणा। कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को पंचायत मुख्यालय के शिव मंदिर प्रांगण में सहायक कृषि अधिकारी राजकुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कृषि पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार उज्जैनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला किसानों को उन्नत खेती, उन्नत बीज, खरपतवार, रसायनों का प्रयोग किस प्रकार से करना चाहिए कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाएं कृषि यंत्रों पर मिलने वाली रियायतो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ अमरचंद बागड़ी ने खरीफ की फसलें बाजरा, ज्वार के प्रमाणित बीज उन्नत किस्में खाद व उर्वरक प्रबंध की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि अधिकारी सोनी ने कृषि विभाग की योजनाएं फार्म पॉन्ड, फवारा, पावर लाइन, तारबंदी आदि के बारे में विस्तार से महिला किसानों को जानकारी दी ।साथ ही मूंग,बाजरा,ज्वार व ग्वार फसल में खरपतवार नाशक रसायनों का प्रयोग समझदारी से करने के बारे में बताया। सोनी ने बताया कि यदि रसायनों का प्रयोग अधिक करने से मिट्टी व मानव ,पशु पक्षियों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। इस मौके पर महिला किसानों द्वारा पूछे गए कृषि संबंधित सवालों का उत्तर भी कृषि अधिकारियों ने दिए।कृषि पर्यवेक्षक उज्जैनिया ने मिट्टी पानी की जांच फसलों में लगने वाले कीट व रोगों की रोकथाम जिप्सम का उपयोग फसल बीमा की जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन पर ज्ञानार्जन परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 3 महिलाओं को वार्ड पंच राज कमल वर्मा ने पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here