
रिपोर्ट विजय छापोला
दूदू/मंमाणा। राजस्थान सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुए सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा मुफ्त में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहले यह योजना विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए थी। परंतु अब उड़ान योजना के तहत सभी महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र मंमाणा में एएनएम यमुना देवी चौधरी ने 46 महिलाएं व दो किशोरियों को चार-चार पैकेट सेनेटरी नैपकिन के वितरित किए। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा व सहयोगिनी उपस्थित थी।