रिपोर्ट मनोज कुमार टाँक
डिग्गी। मालपुरा उपखंड के उप तहसील डिग्गी के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार मीणा बने राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा मालपुरा के महामंत्री राकेश कुमार विजय के पद से त्यागपत्र देने के बाद सर्वसम्मति से राजेंद्र कुमार मीणा के महामंत्री पद पर नियुक्त की घोषणा।