
रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। पुलिस थाना दूदू परिसर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पदाधिकारियों ने थानाधिकारी चेतराम डागर के नेतृत्व में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया। थाना परिसर में लगभग 100 पेड़ लगाए गए।इस मौके पर थानाधिकारी चेतराम डागर ने वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा धर्म है। आज बारिश के लिए लोग लालायित हैं। अगर वृक्षारोपण के प्रति लोग जागरूक हो जाएं तो शुद्ध ऑक्सीजन के साथ-साथ जल की किल्लत से लोगों को छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने थाने परिसर में वृक्षारोपण कराकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि जल और जीवन की कल्पना वृक्षारोपण के माध्यम से ही सभंव है।