रिपोर्ट मुकेश कुमार
अजमेर। रूपनगढ़ थाना पुलिस ने न्यायालय निर्णय से लम्बित दुष्कर्म के फरार वारन्टी को गिरफ्तार किया। परिवादी धनराज की रिपोर्ट दिनांक 13 जून 20 को प्रकरण कर बाद अनुसंधान आरोपी भारत राव पुत्र तेजराम राव जाति राव भाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोगावा नाथ बैडी पुलिस थाना गौगावा जिला खरगौन (मध्यप्रदेश) हाल निवासी त्यौद रोड बंजारा बस्ती पावर हॉउस के पास रूपनगढ़ पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध अन्तर्गत धारा 366 376 भादस 3 / 4 पोक्सो एक्ट व 3 (1) (डब्ल्यु). 3 (2) (वी ए) एससी एसटी एक्ट में आरोप पत्र दिनांक 10 सितंबर 2020 को पेश न्यायालय किया जाकर केस आफीसर स्कीम में लिया जाकर समय समय पर गवाहान को समझाया गया। तथा आरोपी को न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जाना था तो उक्त आरोपी तारीख पेशी से फरार हो गया जिस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया। उक्त वारन्टी की तलाश हेतु मन् थानाधिकारी अयूब खां के निर्देशन में विशेष टीम में कांस्टेबल देवाराम व कांस्टेबल घासीराम को मनोनीत तलाश हेतु आवश्यक हिदायत दी गई । जिन्होने मुखबीर सुचना एवं तकनीकी माध्यम से जानकारी हासिल कर उक्त आरोपी को ग्राम कुक्षी जिला धार (मध्य प्रदेश) से दस्तयाब कर लेकर आये जिसको 13 जुलाई को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पोक्सों-01 अजमेर में पैश करने पर 20 जुलाई 2022 तक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।