अभिभाषक संघ दूदू के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न, अध्यक्ष पद के लिए दायमा व सचिव पद के लिए मंसूरी हुए निर्वाचित

0
220
अभिभाषक संघ दूदू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। अभिभाषक संघ, दूदू के वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष व सचिव के प्रमुख पदो के लिए गुरूवार को कोर्ट परिसर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रामजी लाल शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी नंद किशोर मीणा ने बताया कि संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रत्याशी अशोक कुमार दायमा ने प्रतिद्वन्दी मुकेश कुमार चौधरी को 13 मतों से हराया। जबकि सचिव पद के लिए हुए चुनाव में ईमरान खान मन्सूरी ने अपने प्रतिद्वन्दी मोहित कुमार सैन को 5 मतों से शिकस्त दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया इससे पहले नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत उपाध्यक्ष पद के लिए बलवंत सिंह चौधरी,‌ कोषाध्यक्ष‌ पद के लिए महेन्द्र सिंह नाथावत,‌संयुक्त सचिव पद के लिए ‌अमरचन्द प्रजापत, पुस्तकालय सचिव पद के लिए रोशन मेहरानियां, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए छोटुलाल गुर्जर तथा कार्यकारिणी के चार सदस्य हेतु इश्तियाक मौहम्मद, कैलाश चन्द रोज, मगनलाल शर्मा व मुकेश शर्मा ने एक- एक नामांकन दाखिल होने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले गुरूवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हुए अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव के लिए 68 मतदाताओं में से 67 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतों की गणना के अध्यक्ष पद के लिये अशोक कुमार दायमा को 39 व मुकेश कुमार चौधरी को 26 मत मिले। वहीं सचिव पद के लिए इमरान खान मंसूरी को 35 मत व मोहित कुमार सैन को 30 मत मिले। मतों की गणना में दो मत निरस्त पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here