रिपोर्ट मुकेश कुमार
अजमेर। सराधना में स्कूल की तालाबंदी प्रकरण में जाटव की कार्यशैली से ग्रामीण एवं सरपंच नाराज़ हो गए। नाराज़ सरपंच कल से पंचायत वार स्कूलों की तालाबंदी कर सकते है। सरपंचों ने धर्मेन्द्र जाटव को जिले से हटाने की मांग की और कहा की सराधना स्कूल शूरू नहीं होगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत जिला परिषद सदस्य दिलीप पचार सरपंच श्रीकिशन जाट,तबीजी सरपंच राजेन्द्र गेना प्रधान प्रतिनिधि अर्जुनसिंह रावत , त्रिलोक नामा, भोलाराम गुर्जर ,महिपाल खोजा ,राकेश खोजा , धर्मेन्द्र पुरोदा सीमा काहार सहित ग्रामीण मोजूद मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ब्लाक पीसांगन हेमन्त मिश्रा ने मौके पर जा कर ग्रामीणों से समझाइश की। परन्तु ग्रामीण जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय धर्मेन्द्र जाटव को मौकै पर बुलाने पर अड गये। धर्मेन्द्र जाटव ने फोन पर कहा मैं नहीं आऊंगा ग्रामीणो ने कहा स्कूल पुनः शूरू करे राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत ने कल जिला सरपंच संघ की बैठक आहूत की।