रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू/मंमाणा। दादू दयाल पूरण दास गो सेवा मोरडा धाम में मोनी बाबा चेतन दासजी के सानिध्य में गुरु पुर्णिमा उपलक्ष में 125 किलो लापसी गौ भक्त पाचू , सुजा,मांगी लाल, गोरधन जाट, कैलाश जाट , संमंदर , बनवारी लाल शर्मा व सायर कोली निमली के सौजन्य से बनाई गई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी गौ भक्तों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष कैलाश सोनी सचिव शिवराज गुर्जर रामचंद्र भंवरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।