

रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। अभिभाषक संघ, दूदू के वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष व सचिव के प्रमुख पद के लिए कल 14 जुलाई को कोर्ट परिसर में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। जबकि कार्यकारिणी के अन्य पदों व सदस्यो का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रामजीलाल शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी नंद किशोर मीणा ने बताया कि संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार दायमा व मुकेश चौधरी चुनाव मैदान मे है। जबकि सचिव पद के लिए ईमरान खान मन्सूरी व मोहित कुमार सैन ने नामांकन दाखिल किए। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बलवंत सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र सिंह नाथावत,संयुक्त सचिव पद के लिए अमरचन्द प्रजापत, पुस्तकालय सचिव पद के लिए रोशन मेहरानियां, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए छोटुलाल गुर्जर तथा कार्यकारिणी के चार सदस्यहेतु इश्तियाक मौहम्मद, कैलाश चन्द रोज, मगनलाल शर्मा व मुकेश शर्मा ने एक- एक नामांकन दाखिल होने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। अब अध्यक्ष व सचिव पद के लिए 14 जुलाई को चुनाव होगा। मतदान के बाद मतगणना व परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अब चुनाव मैदान में अधयक्ष व सचिव पद के लिए घमासान हैं। इन दोनों पदों के लिए चारों प्रत्याशी अपनी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से मानमनुहार कर अपने पक्ष में मतदान करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव के 68 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान व मतों की गणना के बाद ही इनके भविश्य का फैसला होगा कि किसको अध्यक्ष व सचिव की कुर्सी मिलेगी। फिलहाल तो प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं।