रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। मौजमाबाद थाना क्षेत्र के बिचुन में बिचून विधुत निगम कार्यालय टांका स्थल के समीप सडक किनारे एक व्यक्ति का शव गढा हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। और जमीन फाडकर बहार निकल गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान, बिचुन नायब तहसीलदार उमेद सिंह शेखावत, दूदू थानाधिकारी चेतराम डागर, मौजमाबाद थाने के एसआई मनोहर लाल घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। मृत व्यक्ति की हत्या कर लाश को जमीन में गाड़ा गया है, बारिश से पहले संभवतः हत्या कर दबाई गई है डेड बॉडी,घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से FSL, MOB टीमो को भी मौके पर बुलाया गया। बिचुन सरपंच प्रतिनिधि गोगाराम गुर्जर, मोखमपुरा सरपंच रामजीलाल चोधरी, सहित ग्रामीण मोके मौजूद।