मोजमाबाद पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट से 2 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार

0
172

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू/मोजमाबाद। पुलिस थाना अंतर्गत धार्मिक स्थल भंदे के बालाजी से गत दिनों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हो रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनीष अग्रवाल आईपीएस ने निर्देशानुसार दिनेश शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू
व अशोक चौहान आरपीएस वृताधिकारी दूदू के सुपरविजन में कमल सिंह उ. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मौजमाबाद के निर्देशन में जगदीश प्रसाद शर्मा नेतृत्व में टीम का गठित कर मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी भंदे बालाजी प्रभारी जगदीश जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि भंदे बालाजी से गत दिनों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हुई थी जिस पर पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट से मुकेश पुत्र गणपत लाल यादव उम्र 21 वर्ष स्वामी की ढाणी हिंगोनिया पुलिस थाना जोबनेर राहुल मीणा सुपुत्र भंवर लाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी आला का बास पुलिस थाना जॉब्लेस जोबरिया जोबनेर को पूछताछ की तो दो मोटरसाइकिल बरामदगी की अन्य पुलिस थानों से भी चोरी करना कबूल किया है। अनुसंधान जारी है। और चोरी की घटना के राज खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here