रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली/सोजत। जिले के सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम दादिया में काली कमली वाले बाबा का प्रोग्राम हुआ कैंसिल मौके पर पहुंचे मारवाड़ तहसीलदार रामलाल मीणा सोजत रोड थाना अधिकारी उरजाराम पहुंचे मौके पर टेटं नहीं लगाने के दिए आदेश। अधिकारियों ने कहा नहीं होगा यहां कोई प्रोग्राम ग्राम दादिया में काली कमली वाले बाबा का मांडा ग्राम में हुआ था विरोध बाबा को वहां से हटाया गया तो 16 तारीख को बाबा ने कहा था कि प्रोग्राम होगा दादिया में मौके पर अधिकारी पहुंचे व बिना परमिशन के लगाए गए टेंट को हटाया गया। वह प्रशासन ने प्रोग्राम नहीं करने के लिए आदेश।
