रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। कोटपुतली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त चुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उमेश चन्द्र दता आईपीएस महानिरिक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर एंव मनीष अग्रवाल आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे जिसकी पालना में विद्दा प्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली के निर्देशन में एंव डॉ. संध्या यादव वृत्ताधिकारी वृत कोटपूतली के सुपरवीजन में सवाई सिंह थानाधिकारी थाना कोटपूतली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 11 जुलाई को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये विश्वसनीय सुत्रो से आसुचना संकलन कर मुल्जिम सतीश कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद जाति माली उम्र 36 साल निवासी लक्ष्मीनगर कोटपूतली थाना कोटपूतली जिला जयपुर के कब्जे से 3 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।