रिपोर्ट मुकेश कुमार

समारोह की अध्यक्षता ब्रह्म प्रकाश बसेठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगापुत्र रेगर महासंघ नई दिल्ली ने कहा कि जुल्म सहने वाला व्यक्ति अधिक अपराधी होता है ईट का जवाब पत्थर से देने की आवश्यकता है जो व्यक्ति लेकर समाज पर अन्याय और अत्याचार कर रहा है अपना पद का दुरुपयोग कर समाज के लोगों को नाजायज परेशान कर रहा है ऐसे लोगों को अब सबक सिखाने की आवश्यकता है। समारोह में विशिष्ट अतिथि दौलतराम अटल पुलिस अधीक्षक वायरलेस जयपुर ने रेगड़ छात्रावास के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा करी साथ ही समाज को संगठित रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि उगनता सुकरिया प्रधान, मौजमाबाद स्वामी कृष्णानन्द महाराज संरक्षक रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति दूदू,कन्हैयालाल तुणगरिया (राज.प्रदेशअध्यक्ष गंगापुत्र रैगर महासंघ ,भागीरथ गुसाई राष्ट्रीय महामंत्री गंगापुत्र रैगर महासंघ, कान्ता सोनवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा महिला प्रकोष्ठ, श्रवण नवल संरक्षक रेगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति दूदू एवं सदस्य अखिल भारतीय रैगर महासभा, मुकेश गाडेगावलिया पूर्व राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री एवं डायरेक्टर आरआर मिडिया एडवोकेट गुलाबचन्द बारोलिया (जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, जिला जयपुर)

सत्यनारायण जाजोरिया उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, जिला जयपुर,मोहनलाल सांठीवाल अध्यक्ष रेगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति, विधानसभा दूदू, प्रभूदयाल बाकोलिया तहसील अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, सत्यप्रकाश खठूमरिया (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गंगापुत्र रैगर महासंघ) रामदयाल वर्मा सरपंच कालवाड, रामादेवी (सरपंच जडावता),राजकुमार जाजोरिया सरपंच महला, राम सहाय जाजोरिया महासचिव रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति दूदू, पोखर मल सुकरिया, उपाध्यक्ष रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति अनिल मंडरावलिया (राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष गंगापुत्र रैगर महासंघ ने भी समाज को संबोधित किया। रेगर समाज के लोगों ने एकजुट रहने का संकल्प लिया। दूदू में रेगर छात्रावास की मांग उठाई गई जिसमें सरकार से रैगर छात्रावास मिलती है तो सही है नहीं तो समाज अपने दम पर जमीन खरीद कर छात्रावास बनाने की सहमति बनी। समाज के प्रतिभावान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर नव चयनित सरकारी कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।