प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के मामले में आज हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

0
215

रिपोर्ट मुकेश कुमार

मालपुरा/डिग्गी। प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस पंकज भंडारी व जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ में रामनारायण मीणा की अवमानना की याचिका पर सुनवाई हुई। प्रार्थीपक्ष की और से एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा ने अदालत में कहा प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की कि फौरी कार्यवाही है। और अतिक्रमियों ने दुबारा कब्जे कर चारागाह भूमि पर फसलें बो दी है। सरकार की ओर से एएजी गणेश मीणा ने पालना रिपोर्ट पेश की है। वही प्रार्थीपक्ष के वकील ने दुबारा हुए अतिक्रमण की जानकारी व दस्तावेज पेश करने लिए दो सप्ताह का अदालत से समय मांगा। प्रार्थीपक्ष के वकील ने कहा डिग्गी कल्याण जी प्रदेश का प्रमुख धार्मिक स्थल है। सावन माह में लाखों की सँख्या में यात्री आते है। लेकिन अतिक्रमण के कारण यात्रियों को सुविधा नही मिल पाती है।