काली कम्बल वाले बाबा का हुआ विरोध, प्रशासन ने हटवाया शिविर

0
185

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली/सोजत। गांव माण्डा में भेरू जी मंदिर स्थान पर करीब एक सप्ताह से एक काली कम्बल वाले बाबा द्वारा विकलांग लोगों को ठीक करने का शिविर लगाया गया था। जिसमे बाबा मरीजों पर कम्बल घुमाकर व हाथों से मारकर व दबाकर स्वस्थ करने का दावा करता था,वहीं इसके नुमाइंदे फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर प्रचार प्रसार कर जनता को गुमराह कर भीड़ एकत्रित कर रहे थे। प्रथम दिन से ही मीडियाकर्मियों ने इसका अवलोकन किया तो फर्जीवाड़ा ही लगा। भीड़ में दानपात्र घुमाकर अच्छा खासा पैसा बटोरने का काम भी हो रहा था। दूर दूर से लोग वाहन किराये कर शिविर में पहुँच रहे थे जो कि वापस निराश होकर लौटे। इस घटनाक्रम को लेकर प्रशासन को भी अवगत करवाया। आखिर रविवार को मांडा ग्राम के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और इस शिविर को भेरू जी ओरण से इसे हटाने की मांग रखी व विरोध किया,कि इस शिविर की वजह से ओरण में चारों ओर गन्दगी का आलम लगा है। मौके पर मारवाड़ तहसीलदार रामलाल मीणा व सोजत रोड थानाधिकारी उरजाराम पहुँचे ओर ग्रामीणों से समझाइस कर शिविर बन्द करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here